Showing posts with label सोशल मीडिया मार्केटिंग सिखने के लिए पर्सनल कोचिंग. Show all posts
Showing posts with label सोशल मीडिया मार्केटिंग सिखने के लिए पर्सनल कोचिंग. Show all posts
Sunday, May 30, 2021
सोशल मीडिया मार्केटिंग सिखने के लिए पर्सनल कोचिंग
हॅलो फ्रेंड्स अगर सायकल चलाना सिखना चाहते हो तो सायकल पर बैठना होगा, प्रॅक्टिस करनी होगी. किताब पढकर तो सायकल चलाना नही सीख सकते .उसी तरह सोशल मीडिया मार्केटिंग सिखने के लिए हँड्स ऑन एक्सपिरीयन्स होना बहुत जरुरी है. अब आप घर पर या ऑफिस में बैठ कर सीख सकते है. आप को सिर्फ दिन मे एक से दो घंटा होम वर्क करने के लिए समय निकालना है, वो भी अपने सुविधा के अनुसार.लाइव्ह प्रोजेक्टपर काम करे और कॉन्फिडन्स पाये.आपके पास लॅपटॉप या डेस्कटॉप होना जरुरी है. ज्यादातर ट्युटोरियल्स व्हाट्सअप व्हिडीओ ऑडिओ कॉल के माध्यम से होगे. सोमवार, बुधवार, शुक्रवार शाम 6 से 7 का समय होगा. फेसबूक, युट्युब ,इंस्टाग्राम आदी माध्यम पर आपको कैसे पोस्ट करना है, उन्हे मॅनेज कैसे करना है ये सिखे. लाईव्ह प्रोजेक्ट पर काम करे. पर्सनल कोचिंग फ्रॉम सीनियर कन्सल्टंट ज्योतिंद्र जवेरी !! जिन्हें सोशल मीडिया मार्केटिंग का दस सालों का अनुभव है. आप ट्रेनिंग जब चाहे तब से शुरू कर सकते है.याद रहे ज्योतींद्र जवेरी भारत के टॉप-20 डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट में से एक है. आपको व्हाट्सअप मेसेज देना है "आय वॉन्ट टू लर्न सोशल मीडिया मार्केटिंग". कॉन्टॅक्ट नंबर 9552946949. बहुत की आसान. Submit Social Media Workshop Registration FORM https://bit.ly/SocialMediaRegistrationFORM
Subscribe to:
Posts (Atom)